एसी बंद होने पर ट्रेन में यात्रियों का हंगामा, गर्मी से हुए परेशान

ac

बिलासपुर। भीषण गर्मी में छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस के एक कोच का एसी बंद हो गया। जिसके कारण यात्री गर्मी से बेहाल हो गए। ट्रेन जैसे ही बिलासपुर स्टेशन पहुंची, तब यहां यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान बार-बार चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी।

करीब एक घंटे तक हंगामे के बाद एसी में सुधार हो सका। जिसके बाद ट्रेन आगे रवाना हुई। पुरी से ऋषिकेश जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस मंगलवार को 2.30 घंटे देरी से शाम 4.20 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची। ट्रेन के रुकते ही बी-1 कोच के यात्री ट्रेन से नीचे उतरे और प्लेटफार्म पर हंगामा करने लगे।

पहले तो यह समझ में नहीं आया कि यात्री क्यों हंगामा मचा रहे हैं। दरअसल, इस कोच में रायगढ़ से पहले ही परेशानी शुरू हो गई थी। कोच में एसी काम नहीं कर रहा था, जिसके कारण भीषण गर्मी में यात्री बेहाल हो गए। वहीं, अंदर कोच में हवा नहीं पहुंचने और खिड़कियां बंद होने के कारण यात्री पसीने से तर-बतर हो गए थे। बिलासपुर स्टेशन पहुंचने के बाद भी एसी नहीं सुधारा गया तो नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया।