समोसा ठेले पर नशेड़ियों ने संचालक व उसके भाई पर उड़ेला गर्म तेल, पैसों को लेकर हुआ था विवाद


भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र के तहत बैकुंठधाम कैंप-1 में मंगलवार की शाम को दो नशेड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। नशे में धुत दोनों यहां एक समोसे के ठेले पर पहुंचे। दोनों ने समोसा खाया और पैसे नहीं दिए। नशे में होने के कारण दुकानदार ने भी जाने कहा। इसके बाद भी दोनों ने गाली गलौच शुरू कर दी। ठेला चलाने वाले युवक ने अपने भाई को बुलाया फिर भी दोनों नहीं रुके। विवाद बढ़ा तो नशेड़ी युवकों ने गर्म तेल दोनों भाइयों पर उड़ेल दिया और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के बाद भीड़ ने एक युवक की बेदम पिटाई की जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तेल से झुलसे दोनों भाइयों में एक को बीएम शाह व एक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कैंप-2 निवासी दीपक बैकुंठधाम के पास समोसा का ठेला लगाता है। मंगलवार की शाम लगभग 5:30 से 6 बजे के बीच दो युवक पहुंचे ओर समोसा लिया। जब दीपक ने पैसे मांगे तो दोनों ने पैसे नहीं होने की बात की। इस पर दीपक ने कह दिया ठीक है चले जाओ। इसके बाद भी वे गए नहीं बल्कि उल्टा दीपक को गाली देने लगे। दीपक ने अपने भाई प्रकाश को फोन कर बुलाया। इसके बाद भी वे रुके नहीं और गाली गलौच करते रहे। कुछ देर में विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते नशेड़ी युवकों ने कढ़ाई में भरे गर्म तेल को दीपक व प्रकाश पर उड़ेल दिया। गर्म तेल उड़ेलने से दोनों भाई झुलस गए। दोनों को आसपास के लोगों ने बैकुंठधाम सामुदायिक चिकित्सालय ले गए। वहां से प्रकाश को बीएम शाह और दीपक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया।
इधर घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों नशेड़ियों में से एक को पकड़ लिया। एक नशेड़ी भागने में कामयाब हो गया। लोगों ने नशेड़ी को जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि लोगों की पिटाई से नशेड़ी बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे लाल बहादुर शास् अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। भीड़ ने जिसे पीटा वह घटना क्रम में शामिल था या नहीं इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। तेल से झुलसे प्रकाश की हालत गंभीर बताई जा रही है।