सूरत-पुरी एक्सप्रेस से गिरकर ओडिशा के युवक की मौत, एक अन्य सड़क हादसे में घायल ने तोड़ा दम

maut

भिलाई। भिलाई-3 थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। पहली घटना में चलती ट्रेन से गिरकर ओडिशा निवासी युवक की मौत हुई है। युवक की लाश सिरसा रेलवे अण्डरब्रिज के पास रेल पटरियों के किनारे मिली। वहीं अन्य सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है।

ट्रेन से गिरकर मरने वाले युवक की पहचान रंजन सामल पिता केशर सामल (32 वर्ष) केन्द्रपाड़ा ओडिशा के रूप में हुई है। यह युवक ओडिशा से कमाने खाने गुजरात के सूरत गया था। कल वह सूरत-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में ओडिशा जा रहा था। इस ट्रेन के दुर्ग पहुंचने का समय रात 12.10 बजे का है। दुर्ग से रायपुर की ओर जाते समय संभवत रंजन सामल ट्रेन के दरवाजे पर बैठा हुआ था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर वह सिरसा अण्डरब्रिज के पास गिर गया। सुबह लाश मिलने की सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी पहुंची। तलाशी में युवक के जेब से की पेड मोबाइल फोन मिला। लेकिन उसमें टावर गायब था। मोबाइल पर दर्ज एक नंबर पर आरपीएफ के अधिकारी ने फोन किया और मोबाइल धारक के बारे में पूछताछ की। इसमें युवक की पहचान रंजन सामल के रूप में हुई। मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र का होने से वहां की पुलिस ने लाश को मरच्यूरी में रखवा दिया है।

वहीं दूसरी घटना में 21 अप्रैल को सिरसा कला में शादी कार्यक्रम निपटाकर मोटर साइकिल से अपने गांव मोरिद लौटते समय किसी दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल दीपक निर्मलकर पिता सोमनाथ निर्मलकर (20 वर्ष) ने आज खुर्सीपार के आईएमआई अस्पताल में दम तोड़ दिया।