सुंदर थी छोटे भाई की बीवी, जेठ का आ गया दिल, नहाते का बना लिया वीडियो, फिर…


आगरा: आजकल रिश्तों की मर्यादा का कोई ध्यान नहीं रख रहा है. सब रिश्तों को तार-तार करने में लगे हैं. कभी सास दामाद, तो कभी समधी समधन. अब जेठ ही अपनी सारी हद भूल गया और हैवानियत की हदें पार कर दीं. मामला आगरा के मंटोला क्षेत्र का है. यहा एक जेठ ने सारी गरिमाएं भूलते हुए अपनी ही भाई की बीवी की नहाते हुए आपत्तिजनक वीडियो बना लिए. इतना ही नहीं आरोपी ने फिर महिला पर संबंध बनाने का दबाव भी डाला. जब उसने मना किया तो 1 लाख रुपये की डिमांड कर दी.
महिला परेशान हो गई कि करे तो क्या करे. ऐसे मैं उसने पति को सब बताने का फैसला लिया. जब पति को भाई की करतूत के बारे में पता चला तो वह उससे लड़ने पहुंच गया. इससे जेठ आग बबूला हो गया और पति-पत्नी की पिटाई कर दी. उसके कपड़े तक फाड़ डाले. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना मंटोला में महिला ने केस दर्ज कराया है. आरोप लगाया कि जेठ ने नहाते समय चोरी से उसका वीडियो बना लिया. ब्लैकमेल कर संबंध बनाने का दबाव बनाया. मना करने पर एक लाख रुपयों की मांग करने लगा. पीड़िता ने बताया कि जब दोनों ही बातों पर वो राजी नहीं हुई, तो आरोपी जेठ उसे धमकाने लगा. पीड़िता ने बताया कि 17 अप्रैल को जेठ अन्य परिवार के लोगों के साथ कमरे में आ गए. गालीगलौज देने लगे. विरोध पर छेड़छाड़ करते हुए पीट दिया और उसके कपड़े तक फाड़ डाले. विवाहिता की चीख सुन पति बचाने आया तो उनकी भी पिटाई कर दी.
पीड़िता ने बताया कि जेठ की गंदी करतूत की शिकायत उसने घरवालों से की. घरवाले भी जेठ का ही साथ दे रहे हैं. इसके बाद पीड़िता थाने में पहुंची और पुलिस को पूरी घटना बताई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.