लाखों रुपए ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

download

रायपुर। पुलिस ने चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। विनायक होम्स एण्ड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के एजेंट के द्वारा तीन गुना अधिक ब्याज ज्यादा मिलेगा कहकर उक्त चिटफंड कंपनी में कुल 06 लाख रूपये जमा करवाया था, प्रार्थी को एक लाख रूपया ब्याज के रूप में मिला उसके बाद तेलीबांधा विनायक होम्स चिटफण्ड कम्पनी बंद हो जाने से वहा के डायरेक्टर फरार हो चुके थे।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर मे अपराध क0 448/2019 धारा 420, 34 भादवि एवं छ.ग. के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना दौरान आरोपी डायरेक्टर फूलचंद बिसे पिता मोतीलाल बिसे को दिनांक 25.08.2023 को गिरफ्‌तार किया गया है तथा आरोपी 01 जितेन्द्र बिसे उर्फ जीतू पिता फूलचंद बिसे उम्र 35 वर्ष 02. योगेन्द्र बिसे साकिनान स्कीम नंबर 114 विजय नगर मकान नंबर 987 लसुडिया थाना लसुडिया जिला इंदौर म.प्र. फरार था जिसकी पतासाजी किया जा रहा था।

आरोपी जितेन्द्र बिसे पिता फूलचंद बिसे उम्र 45 वर्ष वर्तमान में थाना सिटी कोतवाली जिला जशपुर के अपराध क्रमांक 52/2018 धारा 420, 120बी भादवि., छ.ग. के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के आरोप मे जशपुर जेल में निरूद्ध है जिसका प्रोडक्शन वारंट सत्र न्यायालय रायपुर से प्राप्त कर आरोपी जितेन्द्र बिसे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया।