अधिकारी बनाने 10 लाख की ठगी, पुरानी बस्ती थाने में एफआईआर


रायपुर। छात्रावास अधीक्षक की नौकरी लगाने दस लाख रूपए वसूलने वाले दो लोगों पर 420 का अपराध दर्ज किया गया है। दोनों पैसे लेकर 8 वर्ष से झांसा ही दे रहे थे । इनसे ठगी गई धमतरी निवासी कौशिल्या चंदेल ने शुक्रवार दोपहर रिपोर्ट दर्ज कराया है।
पुरानी बस्ती पुलिस के मुताबिक शंकर लाल साहू (55) और उसके साथी रामाधार बंजारे ने यह धोखाधड़ी की। दोनों ने हरिजन सेवक संघ अमीनपारा में कौशल्या चंदेल (40) से मुलाकात के बाद छात्रावास अधीक्षक की नौकरी लगाने की बात कही।
इसके लिए खर्च करने के लिए कौशल्या से 20अक्टूबर 17 से 20फ रवरी 18 तक किश्तों में 10लाख रूपए लिए?। उसके बाद से अब तक न नौकरी लगा पाए न रमक वापस कर रहे । कौशल्या ने आज धमतरी से आकर पुरानी बस्ती पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।