बिजली कटौती पर विधायक का फुटा गुस्सा, कहा-सरकार सिर्फ उद्योगपतियों को खुश करने में लगी है

bijaly

भाटापारा। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से आम जनता, किसान, छोटे व्यापारी समेत हर वर्ग त्रस्त हैं। वहीं, राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक इन्द्र साव ने कहा कि, सरकार किसानों को ना तो पर्याप्त पानी दे पा रही है और ना ही बिजली। राज्य सरकार सिर्फ उद्योगपतियों को खुश करने में लगी हुई है।

विधायक साव ने राज्य सरकार को जनविरोधी और किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि, भीषण गर्मी के इस मौसम में जहां एक ओर किसान अपने खेतों में पानी के लिए तरस रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बिजली कटौती ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि, सरकार प्रदेश भर में अंधाधुंध बिजली कटौती कर रही है और उद्योगों को प्राथमिकता देकर आम लोगों की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि, सरप्लस बिजली वाले राज्य में आज स्थिति इतनी खराब हो गई है कि कभी भी, बिना पूर्व सूचना के बिजली काट दी जाती है। इससे पीने और निस्तार के पानी की भी किल्लत हो रही है।

विधायक ने कहा कि, यह स्थिति सरकार की कथनी और करनी के बीच फर्क को साफ उजागर करती है। विधायक साव ने सरकार से मांग की है कि बिजली कटौती पर तत्काल रोक लगाई जाए और किसानों, व्यापारियों और आम जनता को राहत दी जाए।