छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी-बारिश और ओले का कहर, कहीं टोल नाका धाराशयी तो कहीं कथा पंडाल गिरा


रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरूवार के दिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और आकाश में छाये काले बादलों के साथ धूल भरी तेज आंधी व बारिश शुरू हो गई। राजधानी रायपुर के विभिन्न जगहों पर भी दोपहर बाद हुई तेज आंधी-तूफान से कई जगहों के पेड़ों की टहनी गिर गई। बिजली का पोल टूटकर जमीन पर गिर गया। इससे कई जिलों में बिजली गुल हो गई। तेज तूफान की वजह से कई स्थानों के होर्डिंग, शेड, बिजली के खंभे टूट गये। बिजली गुल होने के कारण पानी आपूर्ति ठप हो गई। जाहिर है इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
रायपुर शहर के देवेन्द्र नगर इलाके में पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के ऑफिस के पास सड़क पर लगा शेड गिर गया। ये शेड गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए देवेंद्र नगर चौक में लगाया गया था। शेड गिरने से नीचे खड़ी दो कार दब गई। हालांकि इस घटना में किसी भी कार सवार किसी भी चालक को कोई चोट नहीं लगी।
कोटा के टावर के पास आंधी-तूफान की वजह से हादसा हो गया। शिवमहापुराण कथा के लिए लगाया गया पंडाल टूटकर तहस-नहस हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ लोग इस हादसे में घायल हुये है।
इधर, दुर्ग में तो तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। बारिश और आंधी की वहज से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई। बिलासपुर में भी तेज आंधी से तरपोगी का टोल नाका धाराशयी हो गया।
बिलासपुर में शाम चार बजे के बाद मौसम ने करवट बदला। हालांकि सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही थी। गर्मी का अहसास नहीं हुआ। शाम चार बजे के बाद मौसम का मिजाज बदल गया। पहले तेज धूल भरी आंधी चली। तेज अंधड़ के कारण शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे विज्ञापन हाेर्डिंग धराशायी हो गया। आंधी के बाद जमकर बारिश शुरू हो गई। मौसम का मिजाज बदलते ही दिन में रात जैसा आलम हो गया। दिन में ही शाम का अहसास होने लगा। तेज आंधी तूफान और गरज चमक के साथ बारिश के बीच बिजली आपूर्ति ठप हो गई। शहर के आधे से ज्यादा हिस्से में बिजली गुल हो गई
तेज आंधी बारिश के कारण रबी के साथ ही उद्यानिकी फसल को भारी नुकसान होने का अंदेशा है।धान की फसल अब पककर तैयार है। इस महीने के आखिरी में फसल की कटाई होनी है। आंधी बारिश के कारण धान के साथ ही उद्यानिकी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। सब्जी की खेती को भी नुकसान पहुंचने का अंदेशा है।
रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर व बस्तर संभाग के एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ मेघगर्जन तथा वर्षा हुई। अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ तेज हवा और बारिश रहने की संभावना है। वहीं, अगले पांच दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, महासमुंद, रायपुर, धमतरी, बालोद में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश और कुछ इलाकों में ओले गिरने की संभावना है।