सोने का रेट एक लाख पार, ठगों की नजर सोने पर, 3 महिला समेत 5 गिरफ्तार…


बिलासपुर l सोने की कीमत एक लाख रुपए तोला से अधिक पहुंचने पर अब ठगों और चोर उच्चकों की नजर भी सोने पर गड़ गई है। ठगों और चोरों के द्वारा अब ज्यादातर सोने के जेवरों को निशाना बनाया जा रहा है। वर्तमान में बिलासपुर रायपुर और राजनंदगांव में सोने के गहनों की ठगी कर महाराष्ट्र भाग रही महिलाओं को पुलिस ने घेरेबंदी कर भंडारा से गिरफ्तार किया है। महिलाओं से 140 ग्राम सोने के जेवर 3 किलो चांदी के जेवर और 94 हजार रुपए जप्त किया गया है। घटना में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने जप्त किया है।
एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि सदरबाजार में सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले निखिल सोनी ने ठगी की शिकायत की है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 28 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे उनकी दुकान पर दो महिलाएं आई। उन्होंने अपने जेवर देकर नए जेवर लेने की बात कही। तब दुकान संचालक ने जेवर की जांच कराई। पहले जांच में उन्हें जेवर असली लगा। इसके बाद जब वे जेवर काटने लगे तो महिलाओं ने उन्हें बातों में उलझाकर 42 ग्राम असली सोने के जेवर और 13 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद महिलाएं वहां से चली गई। जब व्यवसायी ने जेवर काटा तो अंदर तांबा निकला। शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में मिली जानकारी के आधार पर एसीसीयू की टीम को रायपुर रवाना किया गया। इधर साइबर सेल की टीम महिलाओं का लोकेशन और उनकी कार नंबर के आधार पर टोल प्लाजा से जानकारी जुटा रही थी। इससे मिली जानकारी के आधार पर एसीसीयू की टीम महाराष्ट्र पहुंच गई। महाराष्ट्र के भंडारा में पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर तीन महिलाओं और दो युवकों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवर और रुपये जब्त कर लिया गया है।
सदर बाजार में ठगी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित कार से सीधे रायपुर निकले। शाम पांच बजे उरला स्थित मां बंजारी ज्वेलर्स में जाकर आरोपित महिलाओं ने करीब 70 ग्राम सोने के नकली जेवर देकर 47 ग्राम सोने के जेवर और 80 हजार रुपये लेकर भाग निकलीं। इसके दूसरे दिन आरोपित ने राजनांदगांव में भारत माता चौक के पास लक्ष्मी ज्वेलर्स ठगी की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद पांचों आरोपित महाराष्ट्र की ओर भाग निकले।
इनकी हुई गिरफ्तारी
प्रदीप सोनी(21) निवासी सुल्तानपुर इलाहाबाद
मालती सोनी(52) निवासी नैनी इलाहाबाद
पूनम सोनी(36) निवासी शांतिपुरम इलाहाबाद
राहुल सोनी उर्फ मनीष(22) निवासी शांतिपुरम इलाहाबाद
श्याम सोनी(35) निवासी शांतिपुरम इलाहाबाद