छत्तीसगढ़ में मौसम का कहर, आंधी-तूफान के चलते गिरी राईस मिल की छत, 2 मजदूरों की दबकर हुई मौत

maut

बेमेतरा| छत्तीसगढ़ में अचानक बदले मौसम के मिजाज ने कई जिलों में तबाही मच गई है. दोपहर के बाद आये आंधी-तूफ़ान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. तेज आंधी बारिश के चलते बेमेतरा जिले में 2 मजदूरों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक़, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में गुरुवार शाम तेज आंधी ने जमकर तबाही मचाई. तेज हवाओं के कारण दर्जनों पेड़ गिर गए. यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया. एचटी लाइन के तार टूट गए. जिस कारण भिलाई-दुर्ग शहर देर रात तक बिजली ठप रही. कई जगह मोबाइल टॉवर, होर्डिंग गिर गए. रायपुर के सिगमा में पूरा का पूरा टोल प्लाजा तबाह हो गया. वहीँ रायपुर के देवेंद्र नगर चौक पर शेड गिरने से कई कारें दबी रही.

इधर, बेमेतरा जिले में भयंकर आंधी-तूफान ने कहर बरपाया है. यहाँ साजा अनुविभागीय क्षेत्र के राखी जोबा स्थित राइस मिल में तेज आंधी के चलते 2 मजदूरों की मौत हो गई. तेज हवा के सूरज राईस मिल की छत तूफ़ान की वजह से भरभराकर गिर गयी. जिसकी चपेट में वहां काम कर रहे दो मजदुर आ गये. जिसमे एक महिला और पुरुष है. मृतकों की पहचान नन्दकुमार निषाद (40) बिसवंतीन साहू (50) के तौर पर की गई है.

देर शाम को दोनों के शवों को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. कई मजदूर घायल भी बताये जा रहे हैं. व् घटना के बाद मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूर और मृतकों के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.