रेलवे स्टेशनों में लगेंगे डिजिटल क्लॉक, बेस्ट डिजाइनर को मिलेंगे 5 लाख रुपए…. जानिए क्या है रेलवे की योजना


रायपुर। भारतीय रेल ने देश के सभी स्टेशनों पर नए डिजाइन के डिजिटल क्लॉक लगाने की योजना बनाई है। देश के छोटे-बड़े सभी रेलवे स्टेशनों में अत्याधुनिक डिजाइन के डिजिटल क्लॉक लगाए जाने की तैयारी है। इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर डिजिटल घड़ी का बेस्ट डिजाइन तैयार करने वाले को रेलवे द्वारा 5 लाख रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत करेगी।
रेलवे बोर्ड से प्राप्त सूचना के अनुसार आने वाले समय में रेलवे स्टेशनों को उच्च स्तरीय रंगरूप में देखा जाएगा। स्टेशनों की भव्यता के अनुसार डिजिटल घड़ियां भ्ज्ञी लगाई जाएंगी। रेलवे बोर्ड के अनुसार सभी स्टेशनों की डिजिटल घड़ियों को मानकीकृत करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसके तहत पेशेवर, कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी स्टूडेंट तथा स्कूली छात्रों के लिए तीन अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं।
एक विजेता को मिलेगा पांच लाख का पुरस्कार
तीनों श्रेणियों को मिलाकर भारतीय रेल में उपयोग के लिए चयनित डिजाइन बनाने वाले किसी एक विजेता को पांच लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। तीनों श्रेणियों में 50-50 हजार रुपए के पाँच-पाँच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के तहत 1 मई से 31 मई तक प्रतिभागियों को डिजिटल घड़ी का डिजाइन ऑनलाइन माध्यम से जमा करना है।
ई-मेल के जरिए भेजा जाए डिजाइन
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि हाई रेजोल्यूशन वाली डिजाइन ईमेल के माध्यम से भेजना है। इस बात का ध्यान रखना होगा कि इसमें वाटर मार्क या लोगो ना हो। साथ ही डिजाइन की मौलिकता का प्रमाण पत्र भी प्रतिभागियों को देना होगा। सभी प्रतिभागियों को एक से अधिक डिजाइन जमा करने की छूट दी गई है। प्रतिभागियों को अपने डिजाइन के साथ ही डिजाइन के विषय के बारे में एक संक्षिप्त अवधारणा नोट भी जमा करना है।
स्वयं का डिजाइन हो, कॉपीराइट का उल्लंघन न करें
दिलीप कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों को यह भी सुनिश्चित करना है कि उनका डिजाइन मौलिक है और बौद्धिक संपदा या किसी दूसरे व्यक्ति या संस्था के कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं करता है। स्कूली छात्र कैटेगरी में 12वीं तक के छात्रों को शामिल किया गया है जिसके लिए उन्हें स्कूल का पहचान पत्र जमा करना होगा। इसी तरह कॉलेज के छात्र कैटेगरी में ऐसे प्रतिभागियों को शामिल किया गया है जो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर रहे हों। अन्य लोगों को प्रोफेशनल कैटेगरी में रखा जाएगा।