घूसखोर बाबू को हाई कोर्ट का भी डर नहीं, संविदा चपरासी से 20 हजार रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार


रायपुर, रायगढ़। छत्तीसगढ़ के इस घूसखोर बाबू का दुःसाहस देखिए कि जिस संविदा में भर्ती चपरासी का वेतन देने बिलासपुर हाई कोर्ट ने आदेश पारित कर दिया, उस मामले में भी बिना घूस लिए वह वेतन भुगतान के लिए तैयार नहीं था। जिला शिक्षा अधिकारी के बाबू एमएफ फारुखी को एसीबी ने आज रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बताते हैं, संविदा में चपरासी की नौकरी लगी थी। मगर स्कूल शिक्षा विभाग से उसे वेतन नहीं मिल रहा था। उसने बिलासपुर हाई कोर्ट में गुहार लगाई। इसके बाद हाई कोर्ट ने एक लाख 15 हजार वेतन देने का आदेश दिया। मगर बाबू एमएफ फारुकी बिना रिश्वत लिए वेतन देने तैयार नहीं था।
पता चला है, वह रुके वेतन भुगतान के बदले 20 हजार रिश्वत चाह रहा था। इसके लिए प्रारंभ में 5 हजार ले चुका था। 15 हजार रुपए आज सोमवार को देने की बात हुई थी। इस बीच भृत्य ने एसीबी को इसकी सूचना दे दी। एसीबी ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर आज जाल बिछाया। आज दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही भ्त्य ने 15 हजार रुपए बाबू को दिया, पास में खड़े एसीबी के अधिकारियों ने वहां धमक कर उसे दबोच लिया। बाबू को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है।