विधायक देवेन्द्र ने की ऑपरेशन सिंदूर की सराहना, कहा- जंग की स्थिति में सरहद पर खड़ा रहूंगा


भिलाई। भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि वे देश की आर्मी के साथ खड़े हैं और जंग की स्थिति में जरुरत पड़ी तो वे सरहद पर खड़े मिलेंगे। श्री यादव ने कहा कि इस बात को महसूस कराना जरूरी था कि हम पाकिस्तान के गीदड़ हमलों से डरने वाले नहीं हैं। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज विधायक देवेंद्र यादव ने एक विडियो जारी किया है।
वीडियो के माध्यम से उन्होंने कहा कि यह एक शुरुआत है। हम उम्मीद करते हैं कि देश की सरकार पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाए कि वह दुबारा भारत की तरफ आंख उठाकर भी न देख पाए। हमें याद है कि कैसे पाकिस्तान दो भागों में बंट गया। पाकिस्तान और बांग्लादेश दो अलग-अलग देश बन गए। ऐसे ही सबक पाकिस्तान को फिर एक बार सिखाने की जरूरत है। उन्होंने सरकार से कहा कि पाकिस्तान से बलूचिस्तान अलग कीजिए।
विधायक देवेन्द्र ने कहा कि पाकिस्तान के टुकड़े टुकड़े करके यह अहसास करा दिया जाए कि हमारी तरफ कोई आंख उठाकर देखेगा तो हम चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने कि भारत माता के हम सब सपूत हैं। भारत माता की एकता, संप्रभुता और अखंडता के लिए हम मजबूती से लड़ते रहेंगे। इसमें कोई भी राजनीति आड़े नहीं आएगी। हम सब भारत वासी देश की आर्मी के साथ खड़े हैं।