बिलासपुर जोनल स्टेशन में आरपीएफ ने बढ़ाई सुरक्षा, सीसीटीवी से रखी जा रही नजर


बिलासपुर। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रेलवे ने देश भर में अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए बिलासपुर जोनल स्टेशन में आरपीएफ ने ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं, डॉग स्क्वायड टीम के साथ जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही माइक से अनाउंस कर यात्रियों को आगाह भी किया जा रहा है।
बिलासपुर जोन के सभी रेल मंडल से जुड़े स्टेशनों पर यात्रियों को लगातार मेगाफोन के जरिए आरपीएफ के साथ समन्वय बनाकर उद्घोषणा कर जानकारी दी जा रही है। वहीं, प्लेटफार्म के साथ ही ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे के अलर्ट जारी करने के बाद जोनल मुख्यालय के साथ ही सभी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर चौकसी बढ़ गई है।
आरपीएफ के जवान सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। वहीं ट्रेनों व यार्ड में डॉग स्क्वायड टीम के साथ सघन जांच की जा रही है। इसके साथ ही यात्रियों को भी सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने की समझाइश दी जा रही है।