रेलवे स्टेशन में मिला नीला संदिग्ध बैग, हरकत में आई आरपीएफ

nila0000

राजनांदगांव। भारत-पाकिस्तान वॉर के बीच रेलवे स्टेशन भी हाई अलर्ट मोड पर है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आरपीएफ को एक नीले रंग का बैग मिला. आनन-फानन में आरपीएफ एक्टिव हुई. ये बैग चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर मिला था.

चूंकि पूरा रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर था इसलिए बिना देरी किए आरपीएफ ने मेटल डिटेक्टर से बैग को पूरी तरीके से स्कैन किया. लेकिन जब ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु के न होने की पुष्टि हुई तो जांच-पड़ताल के लिए उस बैग को खोला गया.

इसके बाद आरपीएफ पोस्ट राजनांदगांव की इंस्पेक्टर तरूणा साहू ने अपने सोशल मीडिया में इस बैग के मिलने को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने ये बताया कि उक्त बैग में एक युवती के ओरिजनल मार्कशीट और किताबें मौजूद है. युवती से पूछताछ में ये बात सामने आई कि उसका ये बैग दुर्ग रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ था और किसी ने इस बैग को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में उतार दिया. अब आरपीएफ सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है.

करीब 1 घंटे बाद उक्त वीडियो को देखकर उक्त युवती के दोस्त ने आरपीएफ से संपर्क किया और बाद में पूरी कागजी कार्रवाई करने के बाद ये बैग उसे हेंडओवर कर दिया गया.