स्काउट-गाइड ने शीतल पेयजल से की राहगीरों की सेवा

भिलाई। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के तहत स्काउट-गाइड जिला संघ भिलाई की ओर से एक माह तक शीतल जल से राहगीरों की सेवा की गई। ‘प्रतिदिन एक अच्छा कार्य करना है इस ध्येय वाक्य का अनुसरण करते हुए बीएसपी-शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने सभी राहगीरों को शीतल जल पिला कर उनकी थकान दूर की।
ज्ञातव्य है कि भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 में जारी प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के दृष्टिकोण से अनेक तरीकों से प्रेरित किया जा रहा है। उसी तारतम्य मे 9 मई शुक्रवार को शिखा दुबे जिला मुख्य आयुक्त स्काउट-गाइड ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि आज जो सद्गुण हम जीवन में सीख रहे है उसे भविष्य में अपने कर्मक्षेत्र में कुशलतापूर्वक उतारकर कर हम अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए स्काउट गाइड को जीवन निर्माण की पाठशाला निरूपित किया।
इस अवसर पर जिला आयुक्त स्काउट विजय सिंह पवार, सरिता शाक्य-जिला सचिव, शिक्षा विभाग से विभा रानी कटिहार, अशोक सिंह, मनीष तिवारी, आर. के. गुप्ता आदि अधिकारीगण उपस्थित थे। वहीं स्काउट गाइड सत्यनारायण साहू, डी. ओ. सी. स्काउट कीर्तिलता देशमुख डी.ओ.सी. गाइड मीनाक्षी अय्यर, वंदना सोनवाने, एस. के साहू , पवन अग्रवाल वरिष्ठ व्याख्याता, डीके. साहू, वरिष्ठ व्याख्याता, भिलाई विद्यालय से रजनी रजक सहित अन्य लोग, विद्यार्थी व पालकगण शामिल हुए।