मामूली बात पर युवक की हत्या, पति-पत्नी व दो भाई गिरफ्तार

ÙÙÙ

भिलाई। दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में मामूली बात पर हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक युवक को बाइक गलत तरीके से चलाने की बात करते हुए महिला ने गाली गलौच की और उसके बाद उसके पति व दो देवर ने इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। इसके बाद घर पर उसकी मौत हो गई। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने महिला के साथ उसके पति व दोनों देवर को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छाटा निवासी प्रार्थिया शांति खुटियारे (59) इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। उसने अपनी शिकायत में बताया कि 8 मई की रात 8.30 बजे उसका बेटा हरकिशन बस्ती तरफ से अपनी मोटर सायकल से घर की तरफ आ रहा था। पडोस में रहने वाली नुपुर घटे अपने बच्चे तथा पति व दोनों देवर के साथ सड़क पर बैठी थी।
हरकिशन उसके बगल से मोटर सायकल चलाते हुए निकला तो नुपुर घटे उसे बोली कि गाडी कैसे चला रहा है, बच्चे को मार डालेगा क्या। इतना कहकर वह रुकी नहीं बल्कि गाली गलौज करने लगी। इतने में में उसके पीछे नुपूर का पति शंकर, शंकर भाई प्रदीप और ज्ञानेश्वर भी आ गये। प्रदीप स्टील का पाइप तथा शंकर और ज्ञानेश्वर हांथ में डंडा लेकर हरकिशन को घर से कालर पकडकर खींचते हुए ले गए और बेदम मारपीट करने लगे। पिटाई के बाद सड़क किनारे बनी पक्की नाली में उसे जोर से ढकेल दिया।
मारपीट व नाली में डाले जाने से वह बेहोश गया तो चारों वहां से चले गए। इसके बाद उसकी मां उसे लेकर घर गई और उसे पलंग पर लिटा दिया। रात में जब खाना खाने हरकिशन को उठाया तो वह उठा नहीं। इसके बाद उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में उतई पुलिस ने धारा 296,115(2),105,3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।