प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिर्वतन, 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज


बिलासपुर। बिलासपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। शिव विहार कॉलोनी के एक मकान में रविवार को प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। वहां मौजूद हिंदू महिलाओं-पुरुष को प्रभु वचन सुनाकर बाइबिल पढऩे की सलाह दी जा रही थी। मामला तोरवा और चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।
भनक लगते ही हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंच गए और पुलिस को भी बुला लिया। पुलिस के मुताबिक, एक अन्य मामले में पत्नी अपने पति पर धर्म बदलने का दबाव बना रही थी। शिकायत के बाद पत्नी, मकान मालिक समेत चार लोगों पर मामला दर्ज हुआ है।
टिकरापारा संगीत महाविद्यालय के पास रहने वाले मैकेनिक शिवकांत कश्यप ने धर्म परिवर्तन की शिकायत की, उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मौके पर पहुंचकर सभी की जानकारी ली और फिर 4 लोगों को पकड़कर थाने ले आई। टी सूर्याराव, अलका जोसेफ, टी तबीता राव, टी सीमोन राव के खिलाफ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
शिकायत के मुताबिक, टी सूर्या राव के घर में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। वे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। उन्हें रुपए और इलाज का लालच देकर अपने झांसे में लेते है।