प्लांट में कापर चोरी का मामला, पुलिस ने जब्त कार के मालिक को भी किया गिरफ्तार


भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र से पिछले दिनों 1 लाख 32000 रुपए की कापर चोरी के मामले में जब्त कार के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी स्टेशन मरोदा क्षेत्र का रहने वाला है। उसी ने कॉपर चोरी के लिए अपना कार इस्तेमाल करने दिया था। इस मामले में पूर्व में चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार को गिरफ्तार कार मालिक को भी रिमांड पर भेजा गया है।
दरअसल यह पूरी घटना 24 अप्रैल की है। भिलाई इस्पात संयंत्र कापर चोरी कर ले जाते आरोपियों को पकड़कर भट्टी पुलिस के सुपूर्द किया गया था। 220 किला कॉपर व नैनो कार जब्त किया गया था। इस घटना में प्रयुक्त वाहन स्वामी की पतासाजी किया जा रहा था। विवेचना के दौरान कार मालिक का पता लगाया गया। विजय कुमार साहू पिता सगरू राम साहू उम्र 38 साल निवासी स्टेशन मरोदा थाना नेवई को इस मामले में हिरासत में लिया गया। विजय कुमार ने बताया कि अपना नैनो वाहन चोरी के सामान को निकालने के लिए दिया था।