भिलाई में घर के सामने कचरा फेंकने से मना किया तो पड़ोसियों ने पीटा, आरी लेकर मारने दौड़ी महिला

download

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र के तहत कैलाश नगर में शुक्रवार की सुबह घर के सामने कचरा फेंकने को लेकर अड़ोस पड़ोस के लोगों में जमकर मारपीट हुई। इस पूरी घटना एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पूरी मारपीट कैद हैं। एक पड़ोसी महिला तो आरी लेकर मारने पहुंच गई उसी से मारने भी लगी। मारपीट के कारण एक परिवार के तीन लोगों को चोटे आई हैं। इस पूरे मामले में जामुल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के बाद अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना कैलाश नगर ईडब्ल्यूएस 200 निवासी नरेन्द प्रताप सिंह व रेणु सिंह के निवास के पास की है। नरेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि उसके पड़ोस में पहले वाली आरती सिंह अक्सर उनके घर के सामने कचरा फेंक देते हैं। शुक्रवार को सुबह भी घर का बचा हुआ खाना घर के सामने फेंक दिया तो विवाद से बचने के लिए पानी से धो दिया। इसका कुछ हिस्सा आरती शर्मा के घर के पास चला गया वे विवाद करने लगे। इसके बाद उसका पति भी बाहर निकला और मारपीट करने लगे। इस मारपीट में नरेन्द्र सिंह व उसकी पत्नी रेणु सिंह को चोटें आई हैं। वहीं इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पूरी घटना रिकार्ड हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला आरी लेकर दौड़ी और उसी से मारने लगी। इसके बाद एक आदमी आया और आरी छीन ली। इस दौरान कचरा फेंकने वाली महिला ने पड़ोस की महिला को जमीन पर पटक दिया और सीने पर लात मारी जिससे वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गई। काफी देर तक मारपीट का दौर चलता रहा। फिलहाल मामला जामुल थाने पहुंच चुका है और पुलिस जांच के बाद कार्रवाई होगी।

रीसेंट पोस्ट्स