सुशासन तिहार में ग्रामीणों ने की शराब दुकान खुलवाने की मांग, विधायक धर्मजीत बोले: बिलकुल खुलवा देंगे

sharab-dukaan

बिलासपुर। गांव में महुआ लहान और अवैध शराब पीने के चलते ग्रामीणों के स्वास्थ्य के नुकसान को देखते हुए ग्रामीणों ने शराब दुकान खोलने की मांग की है। सुशासन तिहार अंतर्गत विधायक को आवेदन देकर सरकारी शराब दुकान खोलने की मांग की गई है। वही आवेदन देखकर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि 22 साल की विधायकी में पहली बार मैने ऐसा आवेदन देखा है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की मांग को पूरा करने का वादा किया।

 

प्रदेश में अभी 5 मई से 31 मई तक सुशासन तिहार का तीसरा चरण चल रहा है। इसके अंतर्गत गांवों में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान और मांगो को पूरा किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भी खुद अपने अधिकारियों के साथ प्रदेश के किसी भी गांव में पहुंच जनता की समस्या सुन रहे है और समाधान कर रहे हैं।

तखतपुर के जरौंधा में सुशासन तिहार का शिविर लगाया गया था। उक्त शिविर में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने शिरकत की थी। उनसे ग्राम कोड़ापुरी के ग्रामीणों ने गांव में शराब दुकान खोलने की मांग कर दी।

ग्रामीणों ने अपनी मांग में बताया है कि ग्राम पंचायत कोड़ापुरी में कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब और महुआ लहान से शराब बनाकर अवैध बिक्री की जाती है। अवैध शराब और महुआ लहान से बनी शराब पीने से ग्रामीणों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है और महिलाएं और बच्चे अत्यधिक प्रताड़ित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि संख्या के आधार पर गांवों में शराब दुकान खोली जाती है। इसलिए शासकीय शराब दुकान गांव में खोली जाए ताकि अवैध शराब पीकर ग्रामीण बीमार न पड़े।

ग्रामीणों ने जल्दी से जल्दी गांव में शराब दुकान खोलने की मांग की। जिस पर विधायक धर्मजीत सिंह ने ग्रामीणों से पूछा कि गांव में कही कच्चा महुआ वगैरह का शराब बनता हो तो बताओ कल ही वहां रेड हो जाएगा। इसी को तो सुशासन तिहार बोलते है अभी बताओ अभी तत्काल समाधान होगा, कार्यवाही होगी। मौके पर मौजूद आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मुझे विधायक के रूप में काम करते 22 साल हो गया,आज तक मुझे किसी ने ऐसा आवेदन नहीं दिया। आज पहली बार किसी गांव के ग्रामीण ने दिया है तो मैने मैडम से कहा खुलवा दो,गांव वाले बोल रहे हैं। उनकी ये मांग भी हम पूरा कर रहे हैं। उक्त वाकये का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

रीसेंट पोस्ट्स