हैदराबाद के नक्सलियों से बात नहीं, नक्सलवाद के खात्मे तक ऑपरेशन चलेगा-सीएम साय


रायपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मीडिया से बातचीत की। इस दौरान सीएम साय ने कहा कि माओवादियों का नंबर वन नेता माना जाने वाला बासव राजू मारा गया है। 3 दशकों में यह पहली बार हुआ है। नक्सलियों की कमर टूटी है। मैं अपने सुरक्षा बल के जवानों के साहस को प्रणाम करता हूं।

सीएम ने कहा कि जब तक प्रदेश से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, एंटी नक्सल ऑपरेशन चलता रहेगा। इस दौरान प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हैदराबाद में बैठे लोग कौन हैं जो राज्य की सरकारों को बताते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। ऐसे में नक्सलियों से बातचीत नहीं हो सकती, क्योंकि वह बस्तर के दुख में कभी खड़े नहीं हुए।
माओवादी चाहे तो हमारे मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार बात कर सकते हैं। केंद्र सरकार भी एक गोली नहीं चलाना चाहती। अमित शाह ने अपने प्रवास के दौरान साफतौर पर यह बात कही थी। उन्होंने नक्सलियों से मुख्य धारा में आने की अपील की थी। वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री साय ने नक्सलियों को कहा कि वे मुख्य धारा में आएं और आतंक से मुक्त करें।