भिलाई-3 में राम मंदिर के पास देर रात हादसा, मवेशी से टकराकर बुलेट सवार युवक की मौत

download (1)

भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत फोरलेन पर गुरुवार की रात को बड़ा हादसा हो गया। 22 वर्षीय युवक बाइक पर जा रहा था। इस दौरान मवेशी से टकराने के बाद बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में युवक को गंभीर चोट आई और इससे पहले की उसे अस्पताल पहुंचा पाते उसकी मौत हो गई। घटना भिलाई तीन राममंदिर के सामने की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार देर रात लगभग 11 से 11:30 बजे के बीच की है। मृतक की पहचान पदुम नगर भिलाई-3 निवासी यश कुमार साहू पिता अमन लाल साहू ( 22 ) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमन साहू दोस्तों के बुलावे पर उर्स पाक का मेला घूमने मस्जिद की ओर जा रहा था। इस दौरान फोरलेन पर राममंदिर के सामने तेज रफ्तार बुलेट बाइक मवेशी से टकराई और वह अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गया।

सड़क पर गिरने से अमन लाल साहू के सिर पर गंभीर चोट आई। उसकी नाक से खून निकलने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल की सांस नहीं चल रही थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।