एसपी ने चलाया ऑपरेशन बाज, ब्राउन शुगर और अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार…


मुंगेली। एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन बाज के तहत मुंगेली पुलिस की टीम ने नशे के कारोबार से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आराेपी युवकों के कब्जे से तीन लाख के नशे के सामान और बाइक जब्त की गई है। आरोपी युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मामला जरहागांव थाना क्षेत्र का है।

एसपी भोजराम पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिलों में सवार चार युवक बिलासपुर से ब्राउन शुगर और अफीम लेकर मुंगेली की ओर आ रहे हैं। सूचना पर साइबर सेल व जरहागांव थाना पुलिस की टीमों ने घेराबंदी की और ग्राम छतौना के पास कल शाम 6.15 को घेराबंदी कर अभिषेक देवांगन (20), मयंक साहू (19), राजकुमार देवांगन (24) और साहिल ठाकुर (21) सभी निवासी मुंगेली को रोका। पूछताछ में बाइक सवार युवक गोलमोल जवाब दे रहे थे। जवानों ने युवकों की तलाशी ली। तलाशी में अभिषेक देवांगन के पास से 13 ग्राम ब्राउन शुगर, 16.48 ग्राम अफीम, मोबाइल व मोटरसाइकिल, मयंक साहू से 11.64 ग्राम ब्राउन शुगर और 9.94 ग्राम अफीम, राजकुमार देवांगन से 12.93 ग्राम ब्राउन शुगर, मोबाइल व मोटरसाइकिल और साहिल ठाकुर से 14.30 ग्राम ब्राउन शुगर व मोबाइल बरामद किया गया।
चारों युवकों से 51.87 ग्राम ब्राउन शुगर, 26.42 ग्राम अफीम, तीन मोबाइल व दो बाइक जब्त की गईं। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। थाना जरहागांव में आरोपियों में विरुद्ध अपराध क्रमांक 61/25 धारा 21,22,18 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। सभी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
वहीं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले वासियों से अपील की है कि यदि किसी भी अवैध नशा या मादक पदार्थ की तस्करी या बिक्री करने की जानकारी हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देवें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। आम नागरिकों के सहयोग से ही पुलिस और जनता मिलकर नशे को जिले से जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।