शमी बोले- शारजाह में अच्छा खेलना विकेट के रिएक्ट करने पर निर्भर करेगा

नई दिल्ली । आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब ने अंतत: आरसीबी को एकतरफा मैच में 97 रनों से पराजित कर दिया। पंजाब को मैच जितवाने में जहां केएल राहुल की शतकीय पारी काफी अहम रही। वहीं, दूसरी ओर मोहम्मद शमी की ओर से शुरुआती ओवर में ही जोश फिलिप्स का विकेट निकालकर मैच पंजाब की ओर मोड़ दिया। शमी ने 3 ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट लिया और बेंगलुरु के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। मेरी जिम्मेदारी है कि मैं नई गेंद के साथ काम करूं, अपने गेंदबाजी साझेदारों की मदद करूं और सही क्षेत्रों में पहुंचने की कोशिश करूं। हमारी बल्लेबाजी भी अच्छी है और इस साल हमारी गेंदबाजी में सुधार हुआ है। यह एक युवा इकाई है जिसका अनुभव अच्छा है और यहां तक कि कौशल के हिसाब से भी हम अच्छे हैं। शमी बोले- शारजाह में अच्छा खेलना इस बात पर निर्भर करता है कि विकेट कैसा रिएक्ट करता है। अगर नमी है तो हम पूरी गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे और अगर यह सूखा है तो हम एक लम्बाई में वापस गेंदबाजी करेंगे। यही योजना होगी। हम वहां पहुंचने और पिच देखने के बाद ही आकलन कर सकते हैं।

रीसेंट पोस्ट्स