भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 67 लाख पार, दो दिन बाद फिर बढ़े मामले, पिछले 24 घंटे में 72 हजार नए मरीज, 986 लोगों की मौत
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना के आंकड़ों में होने वाली दैनिक बढ़ोतरी में पिछले कुछ दिनों में गिरावट देखी जा रही है। सितंबर माह में 90 हजार के ऊपर पहुंचे कोरोना के दैनिक आंकड़े अब कम हो रहे हैं। हालांकि मंगलवार की अपेक्षा थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है। मंगलवार को जहां 61 हजार के करीब कोरोना मामले सामने आए थे, वहीं बुधवार को इसमें 10 हजार के करीब की वृद्धि देखी गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर से कोरोना के 72 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए। वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 67 लाख को पार कर गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 72,049 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं इस दौरान कोविड-19 के चलते 986 लोगों की मौत हुई है। कल के मुकाबले मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है। कल 804 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। आंकड़ों के अनुसार अभी तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 67,57,132 तक पहुंच गई है। वही 5744694 लोगों ने अब तक कोरोना को मात दी है। देश में के सक्रिय मामलों की संख्या 9,07,883 है। कोरोना के चलते अब तक देश में 1,04,555 लोगों की मौत हुई है।