कचरा फैलाने वालों पर निगम ने फिर से की कार्यवाही प्रारंभ, जुर्माना भी लिया गया

दुर्ग। नगर पालिक निगम के बाजार विभाग और स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा राजेंद्र पार्क इंदिरा मार्केट कौवा चौक के आसपास पार्किंग क्षेत्र में ठेला खोमचा पचरा लगाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के खिलाफ आज कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकानदारों से कचरा फैलाने के कारण जुर्माना लगाया गया वही कुछ दुकानदारों से जुर्माना लेने के साथ ही दुकानदारों से ही सफाई करवाई गई कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता स्वच्छता निरीक्षक मानसिंह मंडावी राजेंद्र सराठे राजू सिंह व अनय कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शहर में कोरोना संक्रमण हेतु 30 सितंबर तक लॉकडाउन के बाद 1 अक्टूबर से अनलॉक डाउन किया गया है अनलॉक डाउन होने के बाद से राजेन्द्र इंद्र मार्केट सहित अनेक जगहों पर ठेला खोमचा पसरा लगाकर लोग व्यवसाय कर रहे हैं और फिर से अधिक मात्रा में कचरा सड़क किनारे या नाली में फैला रहे हैं इसे देखते हुए आज आयुक्त भ्रमण के निर्देशानुसार निगम व स्वास्थ्य विभाग का अमला राजेंद्र पार्क में गुपचुप, भेल आदि ठेले वालों ने कचरा फैलाया था जिन पर 100-100 रू. जुर्माना किया गया वहीं इंदिरा मार्केट में कुंवा चौक के पास और आसपास के दुकानदारों द्वारा कचरा फैला जाने पर उन्हीं से सड़क की सफाई कराई गई और जुर्माना भी लिया गया। आयुक्त बर्मन ने शहर क्षेत्र के समस्त बाजारों के दुकानदारों और समस्त वार्ड के निवासियों से अपील कर कहा है कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण लागू है इस दौरान किसी भी व्यक्ति व्यापारी दुकानदार के द्वारा व्यक्ति के द्वारा किसी भी प्रकार से अपने घर या दुकानों को पचरा निगम की कचरा गाड़ियों को ना देते हुए सड़क किनारे नालियों में देखा जाता है तो उन पर अधिक से अधिक राशि का जुर्माना किया जाएगा साथ ही फेंके गए कचरे को उन्हीं से उठाकर सफाई करवाई जाएगी। उन्होंने जागरूक नागरिक व्यक्तियों से अनुरोध कर कहा कि अपने वार्ड मोहल्ला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए कचरा फेंकने फैलाने वाले या गंदगी करने वालों की फोटो खींचकर नगर निगम को अवश्य सूचित करें ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके ।