नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में दुर्ग पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही, कुम्हारी टीआई आशीष यादव ने 24 घंटे के भीतर किया चालान पेश

भिलाई। पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसर अति पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग (शहर) रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन में नाबालिक बच्ची पर छेड़छाड़ के आरोपों का त्वरित कार्यवाही हेतु थाना कुम्हारी प्रभारी आशीष यादव को निर्देशित किया गया था। कि प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीड़िता नाबालिक लड़की के झोपड़ी में दिनांक 2.11. 2020 को 2:00 बजे आरोपी हरीनाथ यादव घुसकर पीड़िता नाबालिक लड़की के साथ गलत हरकत कर रहा था जिसे एक व्यक्ति के द्वारा देखने पर आरोपी भाग गया मोहल्ले में इस बात की चर्चा होने पर वार्ड पार्षद एवं प्रार्थी द्वारा पीड़िता के पिता के साथ दिनांक 4 .11. 2020 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 162/ 2020 धारा 354 ताहि, 8,12 पास्को एक्ट कायम कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी हरीनाथ यादव की पता तलाश कर दिनांक 4. 11. 2020 को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना पूर्ण कर चालान क्रमांक 134/2020 दिनांक 4.11.2020 को तैयार कर लोक अभियोजन अधिकारी से समीक्षा कराकर दिनांक 5. 11. 2020 को माननीय द्वितीय फास्ट ट्रेक कोर्ट दुर्ग में चालान 01 दिवस के भीतर विवेचना पूर्ण कर पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही की विवेचना में निरीक्षक आशीष यादव थाना प्रभारी कुमारी की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी – हरिनाथ यादव, पिता वृंदा प्रसाद यादव उम्र 52 वर्ष गैगखोली, थाना कुम्हारी