नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा: हौंडा कार में लगी आग ड्राइवर की जलने से मौत
गरियाबंद – मैनपुर देवभोग राष्ट्रीय राजमार्ग 130c पर एक हौंडा कार में आग लग गई। मैनपुर से लगभग 33 किमी दूर डुमरपडाव उदंती मोड पर कार में आग लगने से ड्राइवर की झुलसने से गाड़ी में ही मौत हो गई,। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लगी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। दुर्घटना मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे पर जुगाड़ इंदागांव थाना के बीच हुआ है। बीती रात एक हौंडा कार में आग लग गयी। पेड़ से टकराने के बाद हादसा होने की बात सामने आई है। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गयी है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जांच के लिए फोरेंसिंग टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने मामले की जानकारी देते हुऐ बताया की घटना बीती रात लगभग 12:00 बजे के आसपास की है। दुर्ग पासिंग हौंडा कार मैनपुर से देवभोग की तरफ जा रही थी। इसी बीच मोड़ पर ड्राइवर द्वारा नियंत्रण खोने से हादसा हो गया। गाड़ी पेड़ से टकरा गई। उसके बाद गाड़ी में आग लग गई। ड्राइवर गाड़ी के अंदर ही आग में झुलस गया। ड्राइवर की मौत हो गई। गाड़ी पर CG 07 M 0790 नंबर लिखा हुआ है।