नशे में युवकों ने चौकी के अंदर की गुंडई, फोनकर करीब 50 की संख्या में किया थाना का घेराव
भिलाई। नशे में धुत युवकों ने रविवार को दिन दहाड़े जुनवानी रोड के शराब दुकान के अहाता में जमकर उत्पात मचाया। तोडफ़ोड़ करते हुए कर्मचारियों को धारदार हथियार और डंडे से पीटा। इसके बाद चौकी के आस-पास मंडराने। शिकायत करने पहुंचे अहाता संचालक ने किसी तरह पुलिस को जानकारी दी। पुलिस उन युवकों को पकड़कर चौकी लाई। पुलिस ने तलाशी ली तो एक युवक के पास से स्टील की पाइप, दूसरे के जेब से हैमर और ब्लेट बरामद किया। पुलिस ने तरुण साव उर्फ भोला की शिकायत पर आरोपी राहुल साहू, छोटू साहू और पिंटू साहू समेत 6 युवकों के खिलाफ धारा 147, 148, 294, 323, 427, 506 बी, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
चौकी के अंदर दिखाने लगे गुंडई
नशे में टुन्न युवकों ने चौकी के अंदर ही गुंडई दिखाते हुए टीआई की क्लास ले डाली। थोड़ी देर में इधर-उधर फोनकर करीब 50 की संख्या में थाना का घेराव कर लिया। भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव और पुलिस प्रशासन के खिलाफ दो घंटे तक जमकर नारेबाजी की। चौकी में उनकी रंगजदारी के आगे भौचक पुलिस लाचार नजर आई। अंतत: चौकी का एक सिपाही उत्पात मचा रहे युवकों को बुलाकर चाय दुकान ले गया। उन्हें चाय पिलाया। इसके बाद मामला शांत हुआ। शनिवार को जुनवानी शाराब भट्टी के बाहर डेली नीड्स की दुकान के सामने धनेश्वर यादव ने लघुशंका कर दिया। दुकान में मौजूद भोला साव ने उसका विरोध किया। धनेश्वर अपने तीन साथियों के साथ गाली गलौज कर बैठा। तब भोला ने अपने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर लिया। रात में धनेश्वर बड़ी संख्या में चौकी घेराव करने युवकों को लेकर पहुंच गया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी दीपक मांझी, रजत साव और सनशु के खिलाफ गाली गलौज मारपीट का अपराध दर्ज कर दिया। अहाता में काम करने वाले तरुण साव उर्फ भोला को कोर्ट में जाने की सलाह दी।
रविवार को की तोडफ़ोड़, जुर्म दर्ज
पुलिस ने बताया कि रविवार को धनेश्वर दो दर्जन से ज्यादा युवकों के साथ अहाता और डेली नीड्स की दुकान पहुंचा। जहां दुकान में तोडफ़ोड़ की। कर्मचारियों को धारदार हथियार और डंडे से पीटा। फिर भोला भी दो दर्जन व्यक्तियों के साथ चौकी पहुंचा। जहां रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर रहा था। इसी बाच धनेश्वर के साथी जायजा लेने चौकी के आस पास मंडराने लगे। पुलिस ने तरुण साव उर्फ भोला की शिकायत पर आरोपी राहुल साहू, छोटू साहू और पिंटू साहू समेत 6 युवकों के खिलाफ धारा 147, 148, 294, 323, 427, 506 बी, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
टीआई के सामने दिखाई दो घंटे तक रंगदारी
आरोपियों ने शराब के नशे में टीआई के समाने रंगदारी दिखाई। जब पुलिस ने उन्हें पकड़कर अंदर लाया। नशे धुत युवक जेब में रखे हैमर, ब्लेड और स्टील पाइप लेकर पहुंच गए। टीआई ने कहा कि इन्हें अंदर बैठा दो। दोनों युवक टीआई से बहस करने लगे। किसी एक संगठन का नाम बताते हुए टीआई दिलीप सिंह सिसोदिया से कहा कौन हो, हमें नहीं जाते हो अभी थोड़ी देर में यहां बवाल कर दूंगा। इस चौकी से कही नहीं जाएगा।
मीडिया कर्मी के साथ की बदसलूकी
नशे में धुत युवको ने एक प्रतिष्ठित अखबार के मीडिया कर्मी के साथ बदसलूकी की। उसे अहाता संचालक समझकर झुमाझटकी की। जब अन्य साथी मीडिया कर्मी समर्थन में आए तब नशेड़ी ठंडे पड़े। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरा वाक्या टीआई दिलीप सिंह सिसोदिया और चौकी प्रभारी एचएन सिंह के सामने हुआ। पूरा पुलिस बल भी मौजूद था। लेकिन उन उत्पातियों के खिलाफ तत्काल में कोई एक्शन नहीं ले सके। उत्पातियों को चाय पिलाकर विदा किया।
भिलाई नगर विधायक और पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
आरोपियों के समर्थन में देखते ही देखते दो दर्जन युवक चौकी पहुंच गए। चौकी का घेराव कर लिया। इसके बाद अंदर बैठे दोनों युवक बाहर निकल आए। नारे लगाने लगे कि विधायक देवेन्द्र यादव पर अहाता खुलवाने का आरोप लगाते हुए विरोध किया और नारा लगाने लगे कि बिहारी देवेन्द्र यादव की नहीं चलेगी और मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। 2 घंटे तक उत्पात मचाया। अंत में सिपाही सहदेव यादव ने चाय के बहाने सभी को पास में ही एक होटल में ले गया। तब मामला शांत हुआ।