पिता-पुत्र की गला घोट हत्या, सास और बहू की सिर पर चोट लगने से मौत

दुर्ग। अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा गांव में परिवार के चार सदस्यों की हत्या के मामले में मंगलवार को पुन: पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची। पुलिस 11 वर्षीय दुर्गेश को भी साथ लेकर आई, जो घटना का चश्मदीद गवाह है। दोपहर करीब 12 बजे स्थल पर पहुंचने के बाद करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई। घटना के सारे पहलुओं को खंगाला गया। इधर देर शाम शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आई, जिसमें पिता-पुत्र की दम घुटने व सास और बहू की मौत चोट लगने से मौत का खुलासा हुआ। इधर पुलिस ने क्राइम सीन तैयार करने का प्रयास भी किया। इस दौरान गांव के व अन्य आसपास के करीब 100 लोगों से भी पूछताछ की गई। दुर्गेश के छोटे भाई बहन तोरण, ईश्वरी और वर्षा को भी बुलाया गया। बाद में पुलिस दुर्गेश को अपने साथ ले गई। मंगलवार की शाम पुलिस को शार्ट पीएम रिपोर्ट मिल गई। हालांकि इसका खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस विवेचना जारी है।

जमीन का सौदा करने के लिए किया गया था संपर्क पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक परिवार को कुछ भूमाफिया ने जमीन की खरीदी-बिक्री को लेकर संपर्क किया। दुर्गेश के मामा ने बताया कि पिछले दस वर्षों से उसकी बहन कीर्तिन अपने ससुराल वालों के साथ महुदा बाड़ी में रह रही थी।

पुलिस ने खंगाला रोहित के मोबाइल का रिकार्ड पुलिस ने रोहित के मोबाइल का डिटेल खंगाला है। पता चला है कि घटना वाले दिन उसके नंबर पर मार्केट तक पहुंचाने वाले ट्रांसपोर्टर ने फोन किया था। आखरी कॉल रोहित के छोटे भाई संजय का था। घटना के एक दिन पहले कई रिश्तेदारों ने कॉल किया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि पिता-पुत्र की मौत दम घुटने से हुई। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोलघोट कर की गई हत्या। जबकि सास और बहू की सिर और चोट लगने से हुई मौत। मंगलवार रात करीब 9 बजे अमलेश्वर पुलिस को पाटन के डॉक्टर्स में शार्ट रिपोर्ट सौंप दी। एक घंटे के अंतराल में 4 लोगों की हत्या की गई। रिपोर्ट से हत्या करने का क्रम तो पता नही चला।

रीसेंट पोस्ट्स