फॉरेंसिक एक्सपर्ट एम.पटेल ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, संदिग्ध का मिला फिंगर प्रिंट

दुर्ग।  खुड़मुड़ा में 21 दिसंबर की सुबह मिली सोनकर परिवार के चार सदस्यों की हत्या की गुत्थी 9वें दिन भी अनसुलझी रही। मंगलवार को तीसरे फॉरेंसिक एक्सपर्ट एम.पटेल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। क्राइम सीन रिएक्रिएट किए जाने के बाद पुलिस को एक संदिग्ध का फिंगर प्रिंट मिला है। अब पुलिस इसे परिजनों के फिंगर प्रिंट से मिलान कर रही है। इसके साथ रायपुर स्थित फॉरेंसिक लैब और मेडिकल कॉलेज में घटना स्थल से लिए गए साक्ष्यों को जांच के लिए भेजा गया है। पांच जिलों में जांच के लिए गई टीम में कुछ टीम लौट आई है। पुलिस ने अब तक वारदात में जान गंवाने वाले रोहित, उसकी पत्नी कीर्तिन, उसकी मां दुलारी बाई और पिता बालाराम के परिवार और पूरे परिवार के बारे में जानकारी जुटा ली है। मामले में मंगलवार की शाम फॉरेंसिक टीम पुन: पहुंची।