पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक से लिया 26.50 लाख का लोन

भिलाई। पत्नी से अलग रहे पति ने मकान के दस्तावजों में पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक से 26.50 लाख का लोन ले लिया। इस बीच महिला के घर में बैंककर्मी ने लोन राशि जमा नहीं कराने का नोटिस भेजने पर घटना का खुलासा हुआ। सुपेला पुलिस ने रविवार को न्यू खुर्सीपार निवासी सरिता अग्रवाल की शिकायत पर पति ऋषिकेश अग्रवाल निवासी विधायक कॉलोनी (रायपुर) के खिलाफ धारा 420,467,468 और 471 के तहत केस दर्ज किया है। सरिता अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि 31 दिसंबर 2019 को उसके घर पर सुपेला स्थित निजी स्मॉल फाइनेंस बैंक के अधिकारियों ने घर पर नोटिस चस्पा किया था। इससे उसे पता चला कि उसके मकान को गिरवी रखकर उसके पति ने बैंक से लोन ले लिया है। उसने बैंक अधिकारियों से संपर्क करके लोन के लिए प्रस्तुत किए दस्तावेजों की मांग की। लेकिन बैंक ने शुल्क लेने के बाद भी दस्तावेज नहीं दिए। महिला ने पुलिस को बताया कि मकान के दस्तावेज उसके पति के पास रखे थे। महिला ने बताया कि पति कई वर्षों से उससे अलग रह रहा है।