स्वास्थ्य अधिकारी की टीम ने लल्लू कबाड़ी के यहाॅ पहुॅचकर 5000 रु0 का जुर्माना काटा

लल्लू कबाड़ी लिया गया 5000 रु. जुर्माना

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग वार्ड 30 में स्थित लल्लू कबाड़ी द्वारा लुचकी तालाब के अंदर बिल्डिंग मटेरियल डाल दिया गया था । जिसकी शिकायत मिलने पर आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। जहाॅ तालाब के अंदर बिल्डिंग मटेरियल पड़ा पाया गया । स्वास्थ्य अधिकारी की टीम ने लल्लू कबाड़ी के यहाॅ पहुॅचकर 5000 रु0 का जुर्माना काटा गया । साथ ही लल्लू कबाड़ी को तालाब के अंदर से बिल्डिंग मटेरियल बाहर निकालने के निर्देश दिये गये । तालाब से मटेरियल बाहर नहीं निकालने की स्थिति में निगम द्वारा मलमा बाहर निकाले जाने पर होने वाली खर्च कबाड़ी से वसूल किया जावेगा । आम जनता से अपील है कि इस प्रकार के कार्य न करें । अपने घरों के आस-पास तालाब, नाली, नाला में किसी भी तरह से मलमा कचरा आदि डालकर गंदगी न करें । किसी के भी द्वारा इस प्रकार कचरा मलमा यदि नाली, नाला, या तालाबों में डाला जाता है तो इसकी सूचना नगर निगम को अवश्य देवें ।

रीसेंट पोस्ट्स