घर-घर जाएंगे संगठक, महिला समूह, सूखा और गीला कचरा अलग देने करेगे प्रेरित

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए जनता को करेें जागरुक
दुर्ग:- स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की जानकारी हर घर को देने आज से राष्ट्रीय आजीविका मिशन के संगठक और महिला समूहों ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके अंतर्गत पहला जागरुकता कार्यक्रम मोहन नगर वार्ड में महिला समूहों को अभियान की जानकारी देकर उन्हें तैयार किया गया । राष्ट्रीय आजीविका मिशन के प्रबंधक मुक्तेश कान्हा, तथा स्थानीय सी.पी.आर. द्वारा मोटिवेशन कार्यक्रम किया गया । इस दौरान सामुदायिक संगठक श्रीमती उषा साहू, एवं अन्य महिला समूह की महिलाएॅ उपस्थित थे।
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत् सूखा और गीला कचरा अलग-अलग देना है-
इस सबंध में आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि जिस प्रकार हम अपने घरों को साफ-सुथरा रखते हैं उसी प्रकार हमें अपने वार्ड की भी साफ-सफाई करना होगा। आप सभी के सहयोग और मेहनत से आपका दुर्ग शहर को स्टार रेटिंग में पहला नंबर मिल सकता है। उन्होनें बताया आपको केवल इतना करना है आपके घर से निकलने वाले कचरे को सेग्रीकेशन कर कचरा रिक्शा गाड़ी को ही देना है अर्थात घर से ही सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करके देवें । इस संबंध में उन्होनें निगम अधिकारियों और राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रत्येक वार्डो में अभियान चलाने की योजना बनाने निर्देश दिये । उनके आदेशानुसार जनजागरुकता कार्यक्रम मोहन नगर वार्ड से प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होनें प्रतिदिन तीन वार्डो में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर जनता के बीच जागरुकता फैलाने कहा है कि हमारा शहर स्वच्छ और सुन्दर दिखेगा ।
नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से करें जागरुकता-
आयुक्त श्री मंडावी ने अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि दुर्ग निगम को स्टार रैटिंग में आगे लाने जनता में अधिक से अधिक स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाना होगा । इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वार्डो में नुक्कड़ नाटक, और रैली निकालें, सभी अपने-अपने वार्डो में घर-घर तक जाएॅ और लोगों को बतायें की स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अपने घरों का कचरा अलग-अलग कर ही देवें । उन्होनें कहा निगम की व्यवस्था और सुविधा की लोगांें को जानकारी देवें ताकि वे सहयोग कर सकें ।