साप्ताहिक प्लान कर अमृत मिशन के कार्य को पूर्ण करें-आयुक्त

दुर्ग:- आयुक्त हरेश मंडावी ने 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर अमृत मिशन के कार्यो का जायजा लिया। उन्होनें वाटर सप्लाई सिस्टम, पानी फिल्टर सेक्शन का भ्रमण कर अमृत मिशन कार्यो की समीक्षा किये। उन्होनें अमृत मिशन योजना के बचे शेष कार्यो को 31 मार्च तक पूरा करने कहा। इसके लिए उन्होनें साप्ताहिक प्लान बनाकर कार्य को पूरा करने निर्देश दिये। इस दौरान कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, उपअभियंता भीमराव, एंजेसीं के मनोज सिंह, पीडीएमसी के विजेन्द्र सिंह व अन्य उपस्थित थे ।

जहाॅ कार्य पूरा हो गया है वहाॅ टेस्टिंग कार्य प्रारंभ करें-
नगर पालिक निगम दुर्ग में अमृत मिशन योजना के तहत् इंटरकनेक्शन, रेनावेशन पाइप लाईन का कार्य जिस वार्ड में पूरा हो गया है वहाॅ टेस्टिंग कर उसे चालू करें । इसके अलावा योजना के जो कार्य बचे हैं उसे 31 मार्च तक अवश्य पूर्ण करें । मुझे ज्ञात हुआ है कि शहर के बहुत वार्डो में इंटरकनेक्शन, पाइप लाईन विस्तार जोड़ने का कार्य पूर्ण कर लिया है परन्तु अब तक उसे चालू नहीं किया गया है इससे वार्ड निवासी बहुत परेशान हैं।
बचे कार्यो की सूची दें, और प्लान कर कार्य को पूरा करें-
अमृत मिशन योजना में कार्य करने वाले अधिकारियों ने आयुक्त मंडावी को योजना के तहत् बचे कार्यो से अवगत कराया । आयुक्त ने कहा बचे कार्यो के लिए साप्ताहिक प्लान करें, जैसे अमुक कार्य को इस सप्ताह पूरा कर सकते हैं, उसे पाइंट आउट करें । इसी तरह से प्रत्येक वार्डो के कार्यो के लिए साप्ताहिक प्लान बनाकर कार्य को जल्द पूर्ण करें ।

रीसेंट पोस्ट्स