बिना अनुमति प्रचार सामग्री लगाने वालों के खिलाफ बीएसपी प्रबंधन करेगा कार्रवाई

भिलाई:- टाउनशिप में बिना अनुमति प्रचार सामग्री लगाने वालों के खिलाफ बीएसपी प्रबंधन कार्रवाई करेगा। प्रबंधन ने अवैध रूप से प्रचार सामग्री, बैनर्स, साइन बोर्ड, स्टीकर आदि लगाने वाले व्यक्ति या संस्थाओं से आग्रह है। 16 मार्च से 31 मार्च तक स्वच्छता पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है। प्रबंधन का कहना है कि इससे टाउनशिप की सुन्दरता और स्वच्छता को क्षति पहुंचने के साथ ही शासकीय सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंच रहा है। सार्वजनिक स्थलों बाजार, बस स्टॉप, बैक एवं पोस्ट आफिस की दीवारों, चौक चौराहों, साईन बोर्ड्स, होर्डिग्स आदि पर अवैध प्रचार सामग्री लगा कर स्थल को गंदा किया जा रहा है। मुख्य मार्गो एवं सड़कों के पोल पर भी बोर्ड लगा देते हैं। इससे वाहन चालन में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके चलते ऐसी फर्म और संस्थाओं से आग्रह किया गया है कि वे इस्पात नगरी की सुन्दरता और स्वच्छता को बनाये रखने में अपना सहयोग करे और ऐसी सभी अवैध प्रचार सामग्री को तत्काल हटा लेवें। 16 मार्च, 2021 से 31 मार्च, 2021 तक स्वच्छता पखवाडा भी मनाया जा रहा है। इस दौरान सभी अपनी-अपनी अवैध प्रचार सामग्री को हटवा लें, वरना कार्रवाई की जाएगी।