जिले में पिछले 24 घंटों में सामने आए 233 नए संक्रमित, कुल मौतों की संख्या 657
दुर्ग:- जिले में एक बार फिर कोरोना रिटर्न वाली स्थिति नज़र आ रही है। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामले। मंगलवार को एक दिन में दो सौ से ज्यादा केस आए। हेल्थ वर्कर, शिक्षक, व्यापारी, जवान सहित 233 नए संक्रमित मिले। 3 अक्टूबर 2020 को 234 मरीज मिले थे। इसके बाद से संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती गई। मार्च से एक बार फिर बीमारी बढ़ने लगी है। पिछले चौथे दिन यह आंकड़ा 200 पार, नए मरीजों में ज्यादा संख्या 45 से ज्यादा उम्र वालों की है। चार मरीजों की मौत। 28 जनवरी को एक दिन में 7 मरीजों की मौत हुई थी। जिले की कुल मौतों की संख्या 657 हो गई है।
सरकारी कोविड अस्पताल, जुनवानी में आईसीयू बेड भर गए हैं। सात दिनों में यहां भर्ती मरीजों की संख्या 27 से बढ़कर 67 हो गई। स्पर्श अस्पताल में 30 में से मात्र 9 बेड ही खाली हैं। शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के निजी सेट-अप में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रैंडमली सैंपलिंग शुरू कर दी है। मंगलवार को डाटा सेंटर दुर्ग, सेक्टर-4, सेक्टर-6, हुडको और दुर्ग- भिलाई की प्रमुख बाजारों से 256 सैंपल लिए गए। इसके लिए अलग से 5 टीमें लगाई गई थीं। 233 मरीज में 21 मरीज टाउनशिप से हैं। इसमें 7 सेक्टर-7 से और शेष 12 सेक्टर-1, सेक्टर-2, सेक्टर-8, सेक्टर-9, सेक्टर-10 और रशियन काम्प्लेक्स से हैं। इसके अलावा हुडको में 8, मरोदा में 7, राधिकानगर में 5, चरोदा में 5, सेक्टर-7 में पांच संक्रमित मिले।
कोरोना के नए मामले नेहरू नगर में ओपन जिम, माल, होटल, मार्केट तथा बाहर से काफी मूवमेंट होने की वजह से सामने आए। चौहान टाउन में लिफ्ट का उपयोग भी बड़ा कारण माना जा रहा है।
सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर अब दो सौ रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। लापरवाही की वजह से संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ा है। सघन निरीक्षण अभियान चलाए जाएंगे।