टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, करीब 70 लाख का हुआ नुकसान

दुर्ग:-  के बोरसी भाठा इलाके में सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे टेंट हाउस संचालक रविंद्र कुमार के टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में संचालक का घर भी आ गया। दमकल की गाड़ियों के पहुंचने के पहले संचालक का परिवार और पड़ोसी बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करते रहे। करीब साढ़े पांच घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। आग टेंट गोदाम के पीछे बने खेत पर रखी घांस पर पहले लगी। इसके बाद लपटे टेंट हाउस गोदाम तक पहुंच गई। संचालक के भतीजे प्रदीप के मुताबिक आग लगने से करीब 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे टेंट गोदाम में आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम फायर फाइटर लेकर गए थे। इसके बाद करीब आग बुझाने के लिए करीब 5 गाड़ियां और भी भेजी गई।

पुलिस ने बताया कि पहले किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोई सुलगती चीज को सूखी घांस पर फेंका गया। इसके बाद यहां सेे आग धीरे-धीरे टेंट हाउस व संचालक के घर तक पहुंच गई। फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम जब तक मौके पर पहुंचती, तब आग बढ़ चुकी थी। आग को नियंत्रित करने में करीब साढ़े 5 घंटे लगे।