कोरोना संकट: छत्तीसगढ़ में एक दिन में 33 मौत, 4174 नए केस समने आए

दुर्ग/ रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।  दुर्ग में आज कोरोना के 964 नए कैसे मिले हैं, वहीं आज भी दुर्ग में लगातार तीसरे दिन 7 लोगो की मौत हुई है । दुर्ग जिले में कोरोना को लेकर स्थिति भयावह है। रायपुर – 4,174 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई व 945 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,21,873 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 31,858 है।

जिलेवार मरीजों की संख्या

राज्य में आज रात 09.00 बजे तक 4174 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 1405 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक 9 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले कुछ दिनों प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

आज कुल 33 कोरोना मौतें हुई हैं।

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 964, राजनांदगांव 241, बालोद 80, बेमेतरा 20, कबीरधाम 60, रायपुर 1405, धमतरी 108, बलौदाबाजार 67, महासमुंद 188, गरियाबंद 81, बिलासपुर 244, रायगढ़ 103, कोरबा 112, जांजगीर-चांपा 66, मुंगेली 12, जीपीएम 21, सरगुजा 145, कोरिया 41, सूरजपुर 74, बलरामपुर 8, जशपुर 65, बस्तर 9, कोंडागांव 3, दंतेवाड़ा 4, सुकमा 2, कांकेर 40, नारायणपुर 7, बीजापुर 2 अन्य राज्य 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

आज कुल 33 कोरोना मौतें हुई हैं।रायपुर में आज 15 लोगों की मौत, दुर्ग में 7 की मौत,महासमुंद में 3, बिलासपुर में 2 मौत हुई है। राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, मुंगेली, बलरामपुर में 1-1 मौत हुई है।

रीसेंट पोस्ट्स