कोरोना की दूसरी लहर हुई खौफनाक: रायपुर में 5 कॉलेज व हॉस्टलों में बनेंगे कोविड सेंटर, अस्पतालों में बेड फुल, ICU व इमरजेंसी वार्ड भी भरे
छत्तीसगढ। रायपुर में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए कलेक्टर ने बड़ा फैसला लिया है. जारी आदेश के अनुसार आइसोलेशन/ कोविड केयर सेंटर के लिए 5 भवन अधिग्रहित किया है. बता दें रायपुर कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज अधिकारियों की बैठक ली है| बैठक में नियमानुसार शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने कहा है. और सभी टीकाकरण केंद्रों से प्रभारी अधिकारी को दिन में तीन बार रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए है|
राजधानी रायपुर के अस्पतालों में अब बेड खाली नहीं बचे हैं। एम्स और मेकाहारा के साथ-साथ माना के कोविड अस्पताल भर चुके हैं। वहीं वेटिंलेंटर और आक्सीजन बेड में जगह नहीं बची है, ICU में भी जगह नहीं बची है। कोरोना की खतरनाक रफ्तार के बीच जिला प्रशासन ने रायपुर के 5 कॉलेज और हास्टलों को आइसोलेशन और कोविड सेंटर बनाने के लिए अधिगृहित किया है। जिन हास्टल और कॉलेज को अधिगृहित किया गया है, उनमें आयुष विश्वविद्यालय नया रायपुर, नया रायपुर के सेक्टर 40 स्थित होटल मैनेजमेंट, वीआईपी रोड स्थित वूमेन हॉस्टल, प्रयास महिला छात्रावास गुढ़ियारी, प्रयास बालक छात्रावास सड्डू शामिल हैं।