MRP से अधिक रेट पर सामान बेचा तो होगी कड़ी कार्यवाही, शिकायत नंबर जारी

एसडीएम और खाद्य अधिकारी ने व्यापारी एसोसिएशन की ली बैठक
एसडीएम ने बैठक में कहा कि खाद्य विभाग की टीम नियमित रूप से बाजार की मानिटरिंग करेगी और औचक रूप से जाँच करेगी। इसके साथ ही अधिक दाम पर चीजें बेचे जाने की शिकायत मिलने पर भी मौके पर पहुँचकर कार्रवाई करेगी। एसडीएम ने कहा कि दुकानों में सघन जाँच और मानिटरिंग की जाएगी। यदि एमआरपी से अधिक में बेचे जाने की शिकायत मिलती है तो दुकान लाकडाउन के बाद 15 दिनों तक सील की जाएगी।
बैठक में खाद्य नियंत्रक दीपांकर भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग ने पूरे जिले में सघन मानिटरिंग के लिए दस्ता बनाया है। दुर्ग में आनंद मिश्रा और भिलाई में श्री अत्रि से कर सकते हैं शिकायत- एमआरपी से अधिक कीमत में सामान बेचने की शिकायत खाद्य विभाग के अधिकारियों से कर सकते हैं। दुर्ग क्षेत्र की शिकायतें आनंद मिश्रा देखेंगे, इनका मोबाइल नंबर 9329509510 है। भिलाई क्षेत्र की शिकायत टीएस अत्रि देखेंगे, इनका मोबाइल नंबर 98271-93180 है।