कोरोना का कहर: लॉकडाउन के चौथे दिन मे आए 1700 से अधिक केस, 21 मरीजों की मौत
दुर्ग। कोरोना संक्रमण के मामले में दुर्ग जिले में सभी रिकार्ड टूट रहे हैं। शुक्रवार को जिले में 1786 नए पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं 21 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई। जिले में रोजना मिल रहे पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े डराने वाले हैं वहीं मौतों के आंकड़ों ने भी चिंता बढ़ा दी है। जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को कुल 4342 सैंपल की जांच की गई। इसमें से 1786 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव रेट 41 फीसदी रहा। जिले के इन आंकड़ों ने पूरे प्रदेश को चिंता में डाल दिया है।