10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी…
मध्य प्रदेश। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की सालाना परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विद्यालयों द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जाएगा और प्राचार्य के हस्ताक्षर व मुहर लगाने के बाद परीक्षार्थियों को वितरित किया जाएगा।
प्रवेश पत्र मिलने के बाद विद्यार्थी इसमें दी गई हर जानकारी को ध्यान से पढ़लें। अगर किसी भी विद्यार्थी के प्रवेश पत्र में विषय या माध्यम संबंधी कोई त्रुटि मिलती है, तो उसे एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट के माध्यम से ठीक कराया जा सकता है। विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार विद्यार्थी 15 अप्रैल तक तय शुल्क जमा करके इसमें सुधार करा सकते हैं।
30 अप्रैल से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
बता दें हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने निजी विद्यालयों को 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में से किसी में भी आयोजित करने का विकल्प दिया है। गौरतलब है कि 0वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 12 अप्रैल से होनी हैं। वहीं राज्य बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से और कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मई से आयोजित की जानी है। बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।