जिले के पुलिस अधि./कर्म. एवं उनके परिजनों की सहायता हेतु कोविड हेल्प डेस्क प्रारंभ

भिलाई:- कोविड हेल्प डेस्क प्रारंभ होते ही दो पुलिस कर्मियों के परिवारजनों को ऑक्सीजन की कमी होने पर अस्पताल में बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गयी । वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड -19 संक्रमण में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुये एवं इस दौरान लगातार अपने कर्तव्य का निष्पादन करने वाले पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं इनके परिवार के सदस्यों तथा निकट भविष्य में कोई भी पुलिस अधि./कर्म , कोरोना से संक्रमित होता है , तो उसे पृथक से तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधा , कोविड टेस्ट , वेक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता को देखते हुये पुलिस कण्ट्रोल रूम , भिलाई सेक्टर -06 में आज संध्या 06.00 बजे पुलिस अधीक्षक , दुर्ग व्दारा एक सादे समारोह में कोविड गाईड लाईन के निर्देशों का पालन करते हुये कोविड हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया ।

कोविड हेल्प डेस्क प्रारंभ होते ही दो पुलिस कर्मियों के परिवारजनों को ऑक्सीजन की कमी होने पर अस्पताल में बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गयी । कोविड हेल्प डेस्क का कार्य कोविड टेस्ट कराये जाने हेतु सूचना आने पर संबंधित पुलिस अधि./कर्म . या इनके परिवार के सदस्य का कोविड टेस्ट कराना , रिपोर्ट प्राप्त करना , रिपोर्ट के आधार पर संबंधित को मेडीसिन उपलब्ध कराना , होम आईसोलेशन या संबंधित मरीज को अस्पताल में भर्ती कराये जाने हेतु सहायता प्रदान करना , होम आईशोलेशन या अस्पताल में भर्ती मरीजों की वस्तुस्थिति से अवगत होना , इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर निर्देशानुसार सहायता पहुंचाई जाएगी । इसी प्रकार जिन पुलिस अधि./कर्म , एवं इनके परिवार के सदस्य जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक हो चुकी है, जो वैक्सीन नहीं लगाये हैं , उन्हें वैक्सीन लगाया जाएगा । जिले के किसी भी पुलिस अधि./कर्म को कोविड संबंधी सहायता प्रदान किये जाने हेतु हेल्प लाईन नम्बर 94792-42420 एवं वाट्सअप नं . 94792-42152 जारी किया गया है , जिसमें कॉल कर आवश्यक सुविधा प्राप्त की जा सकेगी ।

इस दौरान संजय कुमार ध्रुव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , शहर , दुर्ग , प्रज्ञा मेश्राम , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , ग्रामीण एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी , थाना / चौकी प्रभारी उपस्थित थे ।

रीसेंट पोस्ट्स