ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीज को 50 मिनट में पहुंचाया एयरपोर्ट

भिलाई। यातायात पुलिस ने बुधवार को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर महिला मरीज को इलाज के लिए भिलाई से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचाया। मरीज के परिजन उसे इलाज के लिए दिल्ली ले गए। यातायात पुलिस ने 4 महीने में यह पांचवां मौका है, जब किसी की जान बचाने के लिए इस प्रकार से ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया। डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि करीब 12 बजे मरीज सरिता अग्रवाल के परिजन ने एसपी प्रशांत ठाकुर से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि महिला के लंग्स में इंफेक्शन है। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जाना है। एसपी के निर्देश पर दोपहर 1 बजे रामनगर स्थित निजी अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। 50 मिनट में एयरपोर्ट पहुंचा दिया गया।

तीन साल में 31 बार बनाया गया जिले में ग्रीन कॉरिडोर
यातायात पुलिस ने पिछले तीन साल में 31 बार ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गम्भीर मरीजों को रायपुर स्थित अस्पताल और एयरपोर्ट तक पहुंचाया है। वर्ष 2019 में 12, वर्ष 2020 में 14 और अप्रैल 2021 तक 5 बार ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया जा चुका है।