प्रदेश में सभी जिलों की सुधर रही तस्वीर, 54 दिन बाद 4 हजार से कम कोरोना मामले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर काबू में आती दिख रही है। लगातार घटता संक्रमण और बड़े स्तर पर रिकवरी ने प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या कम कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3 हजार 306 नए मरीज सामने आए। प्रदेश में 54 दिन बाद 4 हजार से कम केस आए हैं। इससे पहले 30 मार्च को 3 हजार 162 केस मिले थे। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है। आज 23 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 6.52 प्रतिशत है। प्रदेश भर में हुए 50 हजार 722 सैंपलों की जांच में से 3306 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच प्रदेश में 92 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। यह पिछले 44 दिनों में दूसरी बार है जब एक दिन में मौतों की संख्या 100 से कम है। 21 मई को भी 96 मरीजों की मौत हुई थी। प्रदेश में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 12 हजार 586 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में इस बीच 7 हजार 232 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। इसके साथ ही स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 8 लाख 70 हजार 640 हो गई है। नए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 65 हजार 774 हो गई है। इससे पहले 8 अप्रैल को 68 हजार एक्टिव केस थे। प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब 91 फीसदी से अधिक हो गई है। ये देश के औसत से 3 फीसदी अधिक है।
सर्वाधिक 272 मरीज सूरजपुर जिले में मिले
प्रदेश में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 272 मरीज सूरजपुर जिले में मिले। वहीं कोरिया में 254, जशपुर में 238, सरगुजा 210 और बलरामपुर में 179 मरीज मिले हैं। प्रदेश के 16 जिले ऐसे हैं जहां नए मरीजों की संख्या 100 से कम है। दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम, धमतरी, गरियाबंद, कोरबा, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में 100 से कम मरीज मिले हैं। 28 में से 9 जिलों में किसी मरीज की मौत नहीं हुई। इनमें मुंगेली, कोरिया, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर का नाम शामिल है।

रीसेंट पोस्ट्स