पाइप लीकेज से आधी आबादी पेयजल से वंचित,  वार्डों में पेयजल आपूर्ति निरंतर रहे जारी : वोरा

शेयर करें

दुर्ग:- नगर निगम क्षेत्र में पटरी पर स्थित जवाहर नगर में अजंता टाइल्स के पास 10 फ़ीट लंबा 25 वर्ष पुराना 400 एमएम डाया का सीआई पाइप फटने से प्रातः आस पास के क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई थी जिसकी शिकायत विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल तक पहुंची। पाइप फटने से शहर की आधी आबादी पेयजल से वंचित हो गई कई क्षेत्रों में नल नहीं खुल सका। पीने के पानी की बर्बादी को रोकने के लिए 24 एमएलडी फ़िल्टर प्लांट को बंद करवा कर आवश्यक सेवा के तहत तत्काल मरम्मत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। विधायक वोरा ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु और नौतपा को देखते हुए किसी भी वार्ड में जल आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। तीन नवीन पानी टंकियों के प्रारंभ होने के बावजूद आमजनों को पानी के लिए भटकाव उचित नहीं है। अमृत मिशन के अंतर्गत नई पाइप लाइन के साथ ही पुरानी पाइप लाइन की भी लगातार मोनिटरिंग की जाए व आम जनों द्वारा फोन पर शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जाए ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल की समस्या ना हो। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि लीकेज सुधार का कार्य प्रारंभ करवा दिया गया है जनता को जल संकट से जल्द ही निजात मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को पानी की आपूर्ति निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद देव नारायण चंद्राकर, निर्मला साहू, शंकर ठाकुर, उषा ठाकुर, अल्ताफ अहमद एल्डरमैन राजेश शर्मा, हरीश साहू मौजूद थे।

You cannot copy content of this page