कार और मोबाइल लूट के चार आरोपी गिरफ्तार
भिलाई (चिन्तक)। कार और मोबाइल लूट कर फरार होने वाले चार युवको को पुलिस ने पकड़ लिया है । घटना का खुलासा करते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि पंचशील नगर पूर्व चरोदा निवासी के ए एस शंकर राव अपनी कार सीजी 07 बी.डब्ल्यू 6438 दुर्ग से वापस आते समय 2 जुन कि रात 12.45 बजे बालाजी मार्बल एण्ड टाईल्स चरोदा के पास कार को रोककर मोबाइल से अपने परिचित से बातचीत कर रहे थे ।
इस दौरान दो बाइक में चार युवक आये और एक युवक कार को ड्राईवर साईड से खटखटा रहा था । जिसे देख शंकर ने अपनी कार का कांच को नीचे कर पूछने लगे।तब युवको ने पीडि़त से गली गलौज किया । पीडि़त कार के बाहर निकल गए । इस दौरान मौका पाते ही एक युवक कार लेकर फरार हो गया । वही तीन युवक पीडित को मारपीट कर मोबाइल लूट कर रायपुर की ओर भाग निकले । घटना की सूचना पर पुलिस खोजबीन शुरु कर दिया । तीन युवक का बैठकर फ रार हो गए । आरोपियो से पुलिस ने करीब 10 लाख रुपये का सामान बरामद किया है । पकड़े गए आरोपियो ने पुलिस को बताया कि वाहन का इस्तेमाल अय्याशी एवं गर्लफ्रेण्ड को प्रभावित करना स्वीकार किया । पत्रकारवार्ता में एएसपी संजय ध्रुव सीएसपी विश्वास चंद्रकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल व उनकी टीम ने घटना को ट्रेस किया । आरोपियों के खिलाफ 294,505,394 के तहत जुर्म दर्ज किया है ।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए पहले टीम बनाई गई उसके बाद आसपास में लगे सीसी कैमरे को खंगाला गया । इसके अलावा आरोपियों को पकडऩे के लिए आईटीएमएस के सीसीटीवी खंगाले गये । 250 मार्गों के सीसीटीवी को अलग -अलग टीमों ने खंगाला । साथ ही लूटी गई वाहन का इस्तेमाल किसी बड़े अपराध को करने की संभावना को देखते हुये एसपी ने 5 टीमों को लगाया था । 500 मोबाईल न बरों के टॉवर डंप के माध्यम से विश्लेषण किया गया ।
टीम के संयुक्त प्रयास से आरोपियों का अहम इनपुट के आधार पर पुलिस को सफलता मिली । मामले में पुलिस ने लूट के चार आरोपी समीर मानिकपुरी 20 वर्ष जोन 3 चरोदा महिला समिति के पीछे चौकी जीआरपी चरोदा, दीप सिंह शेरगिल उर्फ दीपक 24 वर्ष सुभाष चौक लखन आटा चक्की के पास थाना खुर्सीपार, आर्शीवादम मणिक्यम मानवेल उर्फ छोटू 21 वर्ष नवीन नगर चरोदा ज्योति अस्पताल के पीछे , ओंकार निषाद उर्फ अभय 20 वर्ष ग्राम अहिवारा वार्ड नं . 06 थाना नंदनी को गिर तार किया गया ।
लूट के युवको से पुलिस ने लूट की कार सीजी 07 बीण्डब्ल्यू.आरोपियों से पुलिस को मिला लूट के युवको से पुलिस ने लूट की कार सीजी 07 बीण्डब्ल्यू, 6438 कीमती 10 लाख, 01 नग मोबाईल 8 हजार, पीडि़त का पर्स एटीएमड्राईविंग लायसेंस आधार कार्ड पेन कार्ड नगदी 1200 घटना में इस्तेमाल किये गए दो बाइक बरामद किया । उक्त कार्रवाई में निरीक्षक विनय सिंह बघेल सउनि राजेश पाण्डेय आर राकेश सिंह संदीप सिंह विजय सिंह कृष्णा सिंह मोह. हाफीज साबरी हरीश राय समेत सिविल टीम का योगदान रहा है ।