दुर्ग हुआ टोटल अनलॉक: कोचिंग सेंटर, सिनेमाहॉल व मल्टिफ्लेक्स भी खुलेंगे, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जाने इस बार क्या क्या हैं दिशा निर्देश
दुर्ग। रायपुर के बाद अब दुर्ग जिले को भी पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया है। मंगलवार को कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आदेश जारी कर दिया। आदेश के मुताबिक अब जिले में कोचिंग इंस्टीट्यूट रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे। कोचिंग सेंटर्स में सिटिंग कैपेसिटी का 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स को ही एक वक्त में एंट्री दी जाएगी। इसके अलावा कलेक्टर ने जिले में सिनेमा हॉल, मल्टिफ्लेक्स, पार्क, थीम पार्क, स्विमिंग पुल आदि को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। वहीं स्कूल व कॉलेज को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।